My Blog List

Tuesday 20 June 2017

योग भारत की ऐतिहासिक विरासत है. यह हमारी संस्कृति में शामिल है. मेरा मानना है कि योग को भारत की प्राचीनता की निशानियों से जोड़ने का अभिनव प्रयास किया जाना चाहिए. हमारे देश के धार्मिक पर्यटन स्थलों, प्राचीनतम मंदिरों, धरोहरों आदि स्थानों पर योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए. इससे योग एवं हमारी प्राचीनता का प्रचार-प्रसार तो होगा ही, साथ ही उपेक्षित पड़े हमारे ऐतिहासिक विरासतों की प्रति भी सम्मान बढ़ेगा. हममें उसे संजोने और सुरक्षित रखने की भावना का विकास होगा.
पाइए हर खबर अपने फेसबुक पर। facebook like LIKE कीजिए BHAGOMATJAGO का FACEBOOK पेज।
अंतर्राष्ट्रीय-योग-दिवस-२०१७ के अवसर पर भारत सहित पुरे विश्व को शुभकामनाये। 
वीरेंद्र गुप्ता
भागो मत जागो

No comments:

Post a Comment